उत्तर प्रदेश न्यूज़ : यूपी निकाय चुनाव में जीतने वाले AAP उम्मीदवारों से पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की है. केजरीवाल ने कहा है कि BJP के गढ़ में आम आदमी पार्टी की ये एक बड़ी जीत है. केजरीवाल ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2027 पूरे दमख़म और मज़बूती से लड़ने की घोषणा कर दी है- सुनिए क्या बोले केजरीवाल :-
#NewsAlert
Big Announcement by Arvind Kejriwal
यू पी विधानसभा चुनाव 2027 पूरी मज़बूती के साथ लड़ेंगे।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/uBJJf9beSn
— द भारत खबर (@thebharatkhabar) May 22, 2023