Cyclone Biparjoy: गुजरात में तेज बारिश शुरू, 30 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए, 15 जून को लेगा विकराल रूप



Cyclone Biparjoy Updates : गुजरात में तूफान बिपरजॉय को लेकर प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है. आशंका है कि अरब सागर से रहा ये तूफान कुछ दिनों में गुजरात के तटों को हिट करेगा. ये तूफान बेहद प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं, चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं.


ताजा मौसम के हालातों की बात करें तो मुंबई में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश हो रही है. 'बिपरजॉय' के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है. 


"चक्रवात 'बिपरजॉय' के गुजरात के कच्छ जिले की ओर बढ़ने के कारण राशन और भोजन की व्यवस्था और आश्रय-गृह स्थापित किए जा रहे हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए भी योजना बनाई जा रही है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिस्टम की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारत के कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश हो सकती हैं. लोगों को समुद्र किनारे जाने से मना किया गया है. मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है. आईएमडी के अनुसार, 'बिपारजॉय' मंगलवार को अत्यंत गंभीर चक्रवात से कमजोर होकर बेहद गंभीर चक्रवात में बदल गया. इसके बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "केंद्र सरकार और राज्यों ने 9 सालों में मिलकर कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं और नई आपदाओं से निपटने के लिए खुद को तैयार किया है." उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है."


#HighAlert #Cyclone #Biparjoy: गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' से पहले शुरू हुई तेज बारिश, 30 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए, मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय 15 जून को विकराल रूप से सकता है. इसे लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. pic.twitter.com/iCDIiPJgtY

 भारत ख़बर डॉट कॉम

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन