भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर कार से आए हमलावरों ने की फायरिंग, पेट को छूते हुए निकली गोली, बाल बाल बचे



 देवबंद : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर जानलेवा हमला हुआ है। चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। हमले में चंद्रशेखर की जान बाल बाल बच गई। फायरिंग में आजाद की कार के शीशे भी टूट गए हैं। 

CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर HR-70D-0278 दिख रहा है।चंद्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां से शुरुआती इलाज के बाद सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां उन्हें एक्स-रे कराने के बाद ICU में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।वहीं देर शाम चंद्रशेखर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता शांति बनाए रखें और पुलिस प्रशासन का साथ दें। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़ लेगी।

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन