Delhi में पार्किंग की परेशानी को लेकर Mayor शेली ओबरॉय का बड़ा फैसला



दिल्ली :  राजधानी दिल्ली में पार्किंग से होने वाली परेशानी से जल्द ही राहत मिलने वाली है…पार्किंग की समस्या को देखते हुए इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय की निगम अधिकारियों के साथ इसको लेकर चर्चा हुई है। एमसीडी ने 65 पार्किंग स्थलों को बढ़ाने का फ़ैसला लिया है, इसके अलावा 44 जगहें अथोराइज करने की भी तैयारी है। उम्मीद है इससे सड़कों पर वाहन खड़े होने से निजात मिलेगी, क्योंकि फिलहाल, दिल्ली में अधिकतर लोगों को सुरक्षित जगह गाड़ी पार्क करने की समस्या रहती है। बाजारों, सोसायटियों में सड़कों पर खड़े वाहनों की वजह से संबंधित रूट पर वाहनों की गति थमती है। कॉलोनियों और इनके पास के बाजारों में जाम से लोगों की हालत खराब रहती है। मेयर ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने की बेहद ज़रूरत है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। वहीं नए सिरे से ठेके देने की तैयारी है।

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन