दिल्ली : दिल्ली मेट्रो कुछ महीनों से वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में है. समय-समय पर दिल्ली मेट्रो से जुड़े नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मेट्रो में कभी अश्लील हरकत तो कभी डांस के वीडियो वायरल हुए. एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग मेट्रो के अंदर जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो के वॉयलेट लाइन का बताया जा रहा है.
अब पहलवानी का अखाड़ा बन गई दिल्ली मेट्रो, दो यात्रियों के बीच जबरदस्त गुत्थम-गुत्था, वीडियो हुआ वायरल #DelhiMetroFight #delhimetro #delhimetroviralvideo@DelhiPolice pic.twitter.com/wbyvwKbzcm
— द भारत खबर (@thebharatkhabar) June 28, 2023
चोरी के शक में हुई हाथापाई
दावा किया जा रहा है कि राजा नाहर सिंह और कश्मीरी गेट तक वॉयलेट लाइन पर दिल्ली मेट्रो में अचानक दो युवक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों में जमकर हाथापाई हुई. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक शख्स दूसरे के बैग से कुछ चोरी कर रहा था. हालांकि, मेट्रो में कुछ लोग दोनों के बीच झगड़े शांत कराते भी दिखे.
DMRC ने दिया ये जवाब
दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लोगों में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद DMRC ने जवाब दिया. ट्विटर पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए DMRC ने कहा कि असुविधा के लिए खेद है. डीएमआरसी की ओर से कहा गया कि कृपया आगे की पूछताछ के लिए यात्रा का सही समय और तारीख बताएं. ऐसी किसी भी शिकायत के लिए तुरंत DMRC हेल्पलाइन नंबर155370/155655 पर संपर्क करें.
द भारत ख़बर डॉट कॉम