Weather Update:दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लोगों को मिली तपती गर्मी से राहत; मौसम हुआ सुहावना




Delhi-NCR News: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।





शनिवार को भी बदला था मौसम

गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात का असर भले ही कम हो गया है, लेकिन शुक्रवार से इसका व पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला। शनिवार को भी शाम को दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला। तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट ली थी। 


शनिवार को सुबह से शाम तक बादलों व धूप की लुकाछिपी चलती रही। अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पीतमपुरा में 40.5, पूसा में 40.4 और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि अन्य इलाकों में तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। मौसम विभाग के अनुसार, हल्की बारिश 19 जून तक होगी। इस दौरान 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। 22 जून तक तापमान 38-39 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा।


बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम

दिल्ली में सुबह हुई बारिश के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की खबरें आ रही हैं। सुबह के वक्त लोग घरों से ऑफिस के लिए निकल रहे हैं। जिसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में बारिश की वजह के ट्रैफिक की रफ्तार कम हो गई है। दिल्ली के महिपालपुर में ट्रैफिक की रफ्ता थम गई है।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन