दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई शहर की सुरक्षा, मालवीय नगर थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई शहर में सुरक्षा

 दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमें इलाक़े में तलाशी अभियान चला रही हैं. 

मालवीय नगर में पुलिस का चेकिंग अभियान

तलाशी अभियान के दौरान नियम तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके अलावा डार्क स्पॉट्स और इलाक़े के पार्कों में असामिजक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है. पुलिस के स्टाफ़ की ओर से जानकारी दी गई कि इलाक़े में पर्याप्त पेट्रोलिंग की जा रही है और नशे के ख़िलाफ़ भी अभियान चलाया जा रहा है. 


आपको बता दें कि दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने शहर भर में सख्ती बढ़ा दी है. राजधानी के तमाम पुलिस स्टेशन को हिदायत है कि वे अपने अपने इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंताजम करें और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. 

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन