Malviya Nagar, Delhi: मालवीय नगर में एक निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर पांचवीं मंजिल पर दीवार का प्लास्टर कर रहा था। इसी दौरान वह वहां से गिर गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मजदूर की मौत की खबर से परिवार वालों दुख की लहर दैड़ गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने घटना पर दुख प्रकट किया। और कहा कि अपने परिवार के लिए बिहार से दिल्ली आए एक मजदूर की मौत हो गई। जो कि अपने परिवार का मज़दूरी करके पेट पाल रहा था। वह इमारत की पांचवीं मंजिल पर दीवार का प्लास्टर कर रहा था। मजदूर को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की। इससे खामियां उजागर होती हैं। वहीं पुलिस और एमसीडी ने घटना को एक एक स्वीकृत योजना बताया है।