Haryana News:जेजेपी एससी सेल में 22 जिला संयोजकों समेत 29 पदाधिकारी किए नियुक्त


Haryana: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 29 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रीतम मेहरा कौलेखां, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश खटक व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एससी सेल में 7 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

जेजेपी ने एससी सेल में महेंद्र सुंडाना, राजू धानक और रणबीर सिंह ढाठरथ को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। सुरजमल ग्रोवर को प्रदेश प्रधान महासचिव, हरफूल मैनेजर को प्रदेश संगठन सचिव, निर्मल सिंह मलड़ी को प्रदेश प्रचार सचिव और एडवोकेट रामेश्वर को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा एससी सेल में अंबाला जिले डॉ रविंद्र कुमार दीन, भिवानी में कपुर सिंह बाल्मीकि, दादरी में प्यारे लाल लांबा, फरीदाबाद में हनुमान खिंची, फतेहाबाद में ईश्वर भुक्कल, गुरुग्राम में अमरनाथ जेई, हिसार में सतनारायण एमसी, झज्जर में नसीब उर्फ सोनू बाल्मीकि, जींद में गंगा सिंह, कैथल में कृष्ण बाजीगर और करनाल में भीम जलाला को जिला संयोजक बनाया है। वहीं कुरुक्षेत्र में जगमाल सिंह, महेंद्रगढ़ में महेंद्र खन्ना, नूंह में राम प्रसाद, पलवल में रामगोपाल बाल्मीकि, पंचकूला में जसबीर (जस्सी), पानीपत में सुनील सरपंच, रेवाड़ी में भूपेंद्र, रोहतक में राजेंद्र बाल्मीकि, सिरसा में गुरजंट सिंह तिगरी, सोनीपत में भीम मेहरा और यमुनानगर में राजपाल एससी सेल में जिला संयोजक होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन