Delhi Metro:मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आठ मेट्रो कॉरिडोर पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सर्विस शुरू

 


Delhi: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)सर्विस दिल्ली मेट्रो के आठ कॉरिडोर पर शुरू हो गई है। यात्री अब डेबिट कार्ड के जरिये आसानी से टिकट के लिए भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों को अलग से स्मार्ट कार्ड रखने और क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट लेने की भी जरूरत नहीं है। अभी तक यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर ही उपलब्ध थी।

NCMC से यात्री मेट्रो ट्रेन समेत एयरपोर्ट या बसों के किराये का भुगतान कर सकते हैं। यह कार्ड पूरे देश में मान्य है। इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा किया जा सकता है। उपभोक्ता इस कार्ड से शॉपिंग के अलावा एटीएम से नकदी भी निकाल सकेंगे।

इस कार्ड से रोजाना दिल्ली से नोएडा यात्रा करने वालों के साथ-साथ मुंबई, कानपुर समेत उन सभी शहरों में जहां एनसीएमसी लागू है, इससे मेट्रो में किराये का भुगतान करना आसान होगा। खासकर नोएडा लाइन में जाने के लिए यात्रियों को अलग से टोकन व टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

मेट्रो ने बीते दिनों दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ट्रैवल एप भी लॉन्च किया है। इससे कॉन्टैक्ट लेस टिकट प्रणाली में तेजी से कमी आ रही है। दिल्ली मेट्रो में किराया भुगतान के लिए 23 बैंकों की ओर जारी कॉन्टैक्ट लेस डेबिट कार्ड का एनसीएमसी के रूप में इस्तेमाल शुरू हुआ है।

10 से 20 प्रतिशत किराये में मिलेगी छूट

मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर केंद्र से इसे रुपे कार्ड को एनसीएमसी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सक्रिय कराना होगा। इसके बाद यात्री किराये का भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड से किराया भुगतान करने पर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की तरह व्यस्त समय में 10 प्रतिशत और गैर व्यस्त समय में 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। ऐसे में यात्रियों को यह सुविधा अधिक लाभ देगी।

1100 एएफसी गेट होंगे अपग्रेड

एनसीएमसी को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों के 1100 एएफसी गेट को अपग्रेड किया जा रहा है। मेट्रो स्टेशनों पर नए फीचर वाले करीब एक हजार एएफसी गेट लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके अलावा फेज चार के निर्माणाधीन तीन कॉरिडोर पर एनसीएमसी फीचर वाले 350 नए गेट लगाए जाएंगे। इससे आने वाले दिनों में यात्री रुपे कार्ड एएफसी गेट पर स्कैन कर किराया चुका सकते हैं। मेट्रो प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सेवा सभी कॉरिडोर में शुरू हो गई है। यात्री रुपे कार्ड से यात्रा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। एक निजी डिजिटल पेमेंट बैंकिंग कंपनी द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा शुरू की है।

286 मेट्रो स्टेशन, 390 किलोमीटर दायरा 

आठ कॉरिडोर में रेड लाइन (रिठाला से शहीद स्थल), येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम), ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी), ब्लू लाइन (यमुना बैंक से वैशाली), ग्रीन लाइन (कृति नगर-इंदरलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह), वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नहर सिंह), पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार), मजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन) के मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो में रैपिड और एक्वा लाइन को मिलाकर कुल 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इनका दायरा लगभग 390.143 किलोमीटर है।

यह है एनसीएमसी सुविधा

एनसीएमसी से यात्री मेट्रो ट्रेन सहित एयरपोर्ट या बसों के किराये का भुगतान कर सकते हैं। यह कार्ड पूरे देश में मान्य है। इस कार्ड से टोल पार्किंग का शुल्क भी जमा किया जा सकता है। उपभोक्ता इस कार्ड से शॉपिंग के अलावा एटीएम से नकदी भी निकाल सकेंगे। इस कार्ड की मदद से कार्ड होल्डर को देश के किसी भी स्थान से शॉपिंग, बैंकिंग की सुविधाएं मिलती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन