Delhi, Dengue Cases:डेंगू पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- पोर्टल पर ऑनलाइन हो मरीजों का आंकड़ा, पांच फीसदी बेड आरक्षित के निर्देश


Delhi News: डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सभी अस्पतालों में पांच फीसदी बेड रिज़र्व करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जांच रिपोर्ट आठ घंटे के अंदर देने के निर्देश दिए  हैं। इसके साथ ही डेंगू के हर मरीज की पहचान के लिए कोरोना की तरह रिकार्ड बनाया जाएगा। 

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों और मैडीकल सुपरीटेंडेंटस के साथ रिवियू मीटिंग की। इसमें मंत्री को बताया गया कि डेंगू को लेकर अभी खराब स्थिति नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को निर्देश दिया कि कोरोना की तरह डेंगू से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में 5 फीसदी बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखें, ताकि यदि भविष्य में किसी प्रकार की कोई आपदा जैसी स्थिति आती है तो आसानी से निपटा जा सके। इसके अलावा अस्पताल में आने वाले बुखार के मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट 6 से 8 घंटे के भीतर मंगवाई जाए। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना की तरह सभी अस्पताल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अस्पतालों में आने वाले डेंगू के मरीजों की प्रतिदिन की जानकारी दर्ज कराएंगे। ताकि इस बात का पता चलता रहे कि दिल्ली में डेंगू के मरीजों की क्या स्थिति है।

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अस्पतालों के अधिकारियों को अपने-अपने अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अस्पताल में अन्य मरीज डेंगू के खतरे से बचे रहेंगे। वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की विशेष तैनाती रहेगी, ताकि डेंगू के मरीजों को सही समय पर पर्याप्त उपचार मिलता रहे। बेड के चारों तरफ मच्छरदानी भी लगाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन