Punjab: लूट की वारदात तो अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों ने उनका पीछा कर रहे पुलिसकर्मी का हाथ काटा


Bathinda, Punjab News: बुधवार रात को लूट की वारदातों को अंजाम देकर कार में फरार हो रहे पांच लुटेरों ने, उनका पीछा कर रहे एक पुलिसकर्मी की तेजधार हथियार से कलाई काट दी। इस मामले में पुलिस ने चार लुटेरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक लुटेरे फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बठिंडा के गांव घुद्दा और नंदगढ़ के बीच पार्सल कंपनी के कर्मचारी से पर्स और फोन छीनकर भागे रहे थे। 5 लुटेरों का पीछा कर रहे हेड कांस्टेबल पर लुटेरों ने तलवार से हमला कर दिया जिससे उसकी कलाई कट गई। जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग रहे थे। पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की, तो एक लुटेरे ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले से पुलिसकर्मी का कलाई कट गई। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल हेड कांस्टेबल किक्कर सिंह ने बताया कि वह घुद्दा और नंदगढ़ के पास ड्यूटी पर थे। इस दौरान रास्ते में एक युवक ने उन्हें रोककर बताया कि कार में सवार पांचों लुटेरे तलवारों के बल पर उसका पर्स और एटीएम कार्ड छीनकर ले गए हैं। इस पर उन्होंने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। चक्क अतर सिंह वाला और कालझरानी गांव के बीच उन्होंने लुटेरों की कार को रोककर जब लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो एक लुटेरे ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार लगने से उसकी कलाई कट गई। 

इस दौरान आसपास के युवक और खेतों में काम कर रहे लोग भी आ गए और मिलकर 4 लुटेरों को काबू कर लिया। पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना नंदगढ़ में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना का कहना है कि पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि, एक आरोपी फरार हो गया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन