Punjab: पंजाब सीएम भगवंत मान ने घर बनाने के लिए 25000 लाभार्थियों को सौंपे 101 करोड़ के चेक, लुधियाना को भी मिली सौगात




Punjab News: सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्कीम के तहत बुधवार को घरों के निर्माण के लिए 25000 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के तौर पर 101 करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इस स्कीम के दायरे में आने वाले हर लाभार्थी को 1.75 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों, ख़ासकर आर्थिक तौर पर कमज़ोर और पिछड़े वर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है।


राज्य में सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों पर चिंता प्रकट करते हुए मान ने कहा कि चिंता व्यक्त करते हुए, मान ने कहा कि लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए, उनकी सरकार ने यातायात की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए अपनी तरह का पहला 'सड़क सुरक्षा बल' बनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक सर्वजीत कौर मानूके, गुरप्रीत बस्सी गोगी, दलजीत सिंह ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, हरदीप सिंह मुंडियां, जगतार सिंह दियालपुरा, हाकम सिंह ठेकेदार, चेयरमैन नवजोत सिंह जरग और सुरेश गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर , जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


वहीं लुधियाना शहर को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मान ने शहर में सीवरेज लाइनों की सफ़ाई बेहतर ढंग से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेंटिंग मशीन और 50 ट्रैक्टरों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लुधियाना शहर के लिए यह अति-आधुनिक सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन 1.45 करोड़ रुपए की लागत से खरीदी गई है। उन्होंने कहा की यह मशीन शहर में लगभग 200 किलोमीटर सीवरेज लाइनों की सफ़ाई में बहुत मददगार साबित होगी।वहीं नगर निगम, लुधियाना की ओर से 2.22 करोड़ रुपए की लागत से 50 ट्रैक्टर खरीदने की भी जानकारी दी। बता दें कि ये ट्रैक्टर मलबा उठाने, टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने, कूड़ा-कर्कट उठाने और कई अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन