Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 29 अगस्त को बठिंडा में खेलों का करेंगे उद्घाटन, हफ़्ता भर पंजाब में जाने वाली मशाल मार्च लुधियाना से हुई शुरू


Chandigarh, Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस वाले दिन बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ‘ खेडां वतन पंजाब दियां’ के सीजन-2 का उद्घाटन करेंगे। इस बार खेडां वतन पंजाब दियां- 2023 में 5 नये खेल साईक्लिग, घुड़सवारी, रग्बी, वुशू और वॉलीबाल (शूटिंग) शामिल किये गये हैं और आयु वर्गों की संख्या भी छह से बड़ा कर आठ कर दी है। खिलाडिय़ों की रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा www.khedanwatanpunjabdia.com पोर्टल लांच किया गया है जिस पर खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

मंगलवार को प्रेस वक्तव्य में खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि इस बार 35 खेलों में आठ आयु वर्गों के मुकाबले करवाए जाएंगे। ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 1 से 10 सितम्बर तक, ज़िला स्तरीय मुकाबले 16 से 26 सितम्बर तक और राज्य स्तरीय मुकाबले 1 से 20 अक्तूबर तक करवाए जाएंगे। राज्य स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमवार 10, 7 और 5 हज़ार रुपए के इनाम मिलेंगे।


खेल के उद्घाटनी समारोह में जलायी जाने वाली मशाल मार्च की 22 अगस्त मंगलवार से लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम से शुरू हो गई।  इससे पहले सीजन के खेल का समाप्ति समारोह हुआ था। यह मशाल मार्च हफ्ते में राज्य के सभी 23 ज़िला मुख्यालयों का टूर करके 29 अगस्त को उद्घाटनी समारोह के मौके पर बठिंडा पहुँचेगी।




 मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में खेल सभ्याचार पैदा करने और पंजाब को खेलों में देश का नंबर एक राज्य पैदा करने के सपने को व्यावहारिक रूप देने के लिए बनाईं गई खेडां वतन पंजाब दियां पहले साल की सफलता के बाद इस साल दूसरी खेडां वतन पंजाब दियां करवाने के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन