Delhi Fire: दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला


AIIMS Fire, Haryana:एम्स के  इमरजेंसी वार्ड में आग लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना 11 बजकर 55 मिनट की है। आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।



जानकारी के मुताबिक, इमरजेंसी वार्ड में आग लगी है। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार एम्स अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर छह गाड़ियों को भेजा गया। आग करीब 12 बजे लगी। मौके पर दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे।  लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 



एंडोस्कोपी रूम से सभी मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारी वेदपाल शिकारा ने बताया कि जहां आग लगी थी वह एक स्टोर था। इसके चलते किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। अभी एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए एम्स परिसर के अंदर प्रवेश बंद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन