Rishikesh,Uttrakhand: पीएम मोदी की बहन ने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की। कुलक्षेम पूछने के बाद घर परिवार और अन्य विषयों पर चर्चा की। बसंती बेन इसके बाद कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की। कुलक्षेम पूछने के बाद घर परिवार और अन्य विषयों पर चर्चा की। उनके साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल के कैमरे में भी कैद की। वह बोली उनके भाई पीएम नरेंद्र मोदी सब कुछ त्याग कर देश को और दूसरे भाई सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को समर्पित हैं।
दरअसल यह मुलाकात तब हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख भाई के साथ ऋषिकेश के नीलकंठ धाम में भगवान शंकर के दर्शन करने और पूजा करने के लिए आयी हुई थीं, उसके बाद बसंती बेन कोठार गांव में माँ पार्वती के मंदिर में दर्शन करने पहुंची,मंदिर में दर्शन के बाद कोठार गाँव में बसंती बेन की मुलाकात योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की.
माँ पार्वती के मंदिर से दर्शन करने के बाद बसंती बेन योगी आदित्यनाथ की बहन शशि से मिलने उनकी चाय की दुकान पर पहुंची, दोनों बहनें एक-दूसरे के गले लगीं, दोनों ने अपने घर परिवार के साथ देश के बारे में अन्य विषयों पर भी चर्चा की, इन दोनों बहनों ने एक दूसरे के साथ बिताये पलों को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया, दोनों ने अपनी मुलाकाlत के बाद कहा कि हम दोनों बहनें अपने भाइयों पर गर्व करती हैं क्योंकि उनके भाई देश की सेवा में लगे हुए हैं. बसंती बेन और शशि देवी दोनों ने कहा हमको एक दूसरे से मिलकर बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि हम लोग देश के दो अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. शशि ने कहा वह मुझे मेरी सगी बहन जैसी दिखीं