Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल कोटकपुरा गोलीकांड मामले में फरीदकोट अदालत में पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई अब 19 अगस्त को होगी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली नगर पंचायत चुनाव के लिए तैयार है। चार्जशीट के आरोपियों में से सुखबीर सिंह बादल बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने के लिए अदालत से परमिशन लेकर विदेश गए हुए हैं, जबकि तत्कालीन D.I.G फिरोजपुर अमर सिंह चाहल हाजिर रहे, जबकि बाकी आरोपियों में शामिल तत्कालीन डीजीपी सुमेध सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, तत्कालीन एसएसपी फरीदकोट सुखमंदर सिंह मान व तत्कालीन एसएचओ गुरदीप सिंह ने हाजिरी माफ करवाई। इसके बाद अदालत ने केस की सुनवाई 19 अगस्त तक स्थगित कर दी।
इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए पंजाब विधानसभा की कमेटी की ओर से किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली स्कीम को बंद करने की सिफारिश पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि इस फैसले का अकाली दल की तरफ से विरोध किया जाएगा। सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है और किसानों के खिलाफ फैसला लेने वाली कमेटी में भी इन दोनों ही पार्टियों के विधायक शामिल हैं।