हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में SMS और इंटरनेट सेवाओं पर एक बार फिर से रोक लगा दी है। सरकार ने यह आदेश जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दिया है।
नूंह जिले में हरियाणा सरकार ने SMS और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह आदेश 17 सितंबर को शाम 6 बजे से 19 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक लागू रहेंगा। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य हरियाणा द्वारा नूंह जिले में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था को देखते हुए इंटरनेट सुविधा 19 सितंबर तक बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से उकसाने वाले मैसेज अफवाहों के प्रसार से नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, लॉ एंड आर्डर में गड़बड़ी की संभावना रहती है। इसके अलावा मोबाइल फोन, SMS , व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचनाएँ व अफवाहें फैलती हैं। जिससे भीड़ को इकट्ठा कर किसी को भी भारी क्षति पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए लिया गया है।