इसरो ने फिर गाड़ा सफलता का झंडा, आदित्‍य-L1 मिशन से आई ये बड़ी खुशखबरी !


दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक के बाद एक कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। अब भारत के आदित्‍य-L1 मिशन को लेकर बड़ी गुड न्‍यूज आई है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने बताया है कि आदित्‍य-एल 1 धरती से 9.2 लाख किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी तय कर चुका है। धरती के प्रभाव वाले क्षेत्र से सफलतापूर्वक बचकर आदित्‍य-एल 1 ने ये दूरी तय की है। अब आदित्‍य-एल 1 सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल 1) की ओर अपना रास्ता तय कर रहा है। ये लगातार दूसरी बार है जब इसरो धरती के प्रभाव क्षेत्र के बाहर अंतरिक्ष यान भेजने में सफल हुआ है। पहली बार मार्स ऑर्बिटर मिशन के साथ ISRO ने ऐसा किया था।

इसरो ने आज शाम को ही आदित्‍य-L1 मिशन को लेकर ये बड़ा अपडेट शेयर किया। उसने बताया कि मिशन अपने ट्रैक पर है। स्‍पेसक्राफ्ट पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र से कामयाबीपूर्वक बचकर 9.2 लाख किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी तय कर चुका है। अब ये सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है। ISRO ने ये भी बताया कि ये लगातार दूसरी बार है जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका। पहली बार ISRO को मार्स ऑर्बिटर मिशन के साथ ऐसा करने में सफलता मिली थी।।

भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन