Sirsa, Haryana: 17 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे को देखते हुए सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने सीएम के विरोध का ऐलान किया है. दौरे से एक दिन पूर्व पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने ऐलान किया है कि वह हर कीमत पर सीएम मनोहर लाल का विरोध करेंगे. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सरपंच संघ को विरोध नहीं करने के लिए मनाया जाएगा।
सरपंच एसोसिएशन ने क्यों किया विरोध का ऐलान?
सिरसा में बारिश से खराब फसल के मुआवजे, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने समेत कई मांग को लेकर किसान चोपटा गांव में धरने पर बैठे हैं. उपायुक्त ने 17 सितंबर तक बीमा क्लेम किसानों के खातों में आने का आश्वासन दिया है. किसानों के मुताबिक अगर 17 सिंतबर तक मुआवजा राशि किसानों के खातों में नहीं आई, तो वो बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. इन मांगों को लेकर किसान एसोसिएशन ने सीएम का विरोध करने का ऐलान किया है.
साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल
सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 सालों में हरियाणा से नशा खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए, बल्कि सरकार ही हरियाणा में नशे को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में आमजन नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को सरकार की और से नोटिस जारी कर यात्रा में शामिल होने के आदेश जारी किए गए हैं. संतोष बेनीवाल ने कहा कि वो साइकिल यात्रा का नहीं, बल्कि सीएम का विरोध करेंगे.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि मीडिया में विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं. सरपंच एसोसिएशन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विरोध न करने के लिए मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने कहा कि एसोसिएशन सरकार से मुकाबला करने के लिए तैयार है।