Delhi News: चेहल्लुम जुलूस के चलते कई रूट डायर्वट, मेट्रो यात्रियों को सलाह, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 



राजधानी दिल्ली में चेहल्लुम जुलूस को लेकर बुधवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मोहर्रम के 40वें दिन चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है, जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल मनाया जाता है। जो पैगंबर हजरत मोहम्मद के पोते थे। यह जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर से कर्बला तक जाएगा। जिसको लेकर रूट तय किया गया है और साथ ही मेट्रो से सफर करने की सलाह दी गई है। 


चेहल्लुम जुलूस मार्ग

चेहल्लुम जुलूस शिया मुस्लिम समुदाय निकालता है। जो मुहर्रम के 40वें दिन मनाया जाता है। जुलूस मार्ग को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तरी दिल्ली में चितली कबर, मटिया महल, जामा मस्जिद, हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए दरगाह शाह-ए-मर्दन और बाद में कर्बला तक जूलुस निकाला जाएगा।


वहीं जुलूस आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से संसद मार्ग, पटेल चौक, रफी मार्ग, रेल भवन, कर्त्तव्य पथ, कृष्णा मेनन मार्ग, गोल मेथी गोल चक्कर, तुगलक मार्ग से होता हुआ गुजरेगा। एडवाइजरी के मुताबिक, लोधी कॉलोनी में कर्बला तक चेहल्लुम जुलूस पहुंचेगा।


एडवाइजरी में कहा गया है कि बृज मोहन चौक, हौज काजी चौक, अजमेरी गेट चौक, मंडी हाउस चौराहा, एम्स लूप, दयाल सिंह चौक और सी-हेक्सागन आदि के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। चेहल्लुम जुलूस छह सितंबर 2023 को सुबह साढ़े आठ बजे से पहाड़ी भोजला दिल्ली से शुरू होगा। इसके बाद कर्बला में दफनाने से पहले सात सितंबर की शाम लगभग 4 बजे दरगाह शाह-ए-मर्दन, जोर बाग, दिल्ली में स्थानीय शिया मुसलमानों की एक धार्मिक बैठक होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन