दिल्ली में छिपे हैं 3 IS आतंकी, सभी पर 3-3 लाख का इनाम, NIA कर रही है तलाश


दिल्ली :
देश में आतंकी हमले की साजिश रच रहे आईएस यानि इस्लामिक स्टेट,
IS के 3 आतंकियों की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए, NIA) देश भर में छापेमारी कर रही है। तीनों दिल्ली के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं। आईएस ने इन आतंकियों को देश में आतंकी हमले करने की जिम्मेदारी सौंपी है। तीनों इस्लामिक स्टेट के स्लीपर मॉड्यूल का हिस्सा हैं।

भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन