Delhi:दिल्ली के चांदनी चौक में 17 सितंबर को शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। रविवार, 17 सितम्बर को बेलामोंड रिसोर्ट में होने वाले चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल का जायजा लेंगे, साथ ही दिल्ली के प्रतिष्ठित और समाजसेवी व्यापारी नेताओं को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा नवरत्न अवार्ड से सम्मानित करेंगे।
चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। यहां एक छत के नीचे बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्रित होंगे। खान-पान का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह फेस्टिवल विशेष पकवानों के साथ होगा। साथ ही खरीदारी करने वालों को भी चांदनी चौक की सभी चीजें मिलेंगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ लोग उठा सकेंगे।
चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में फैशन, फूड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का तड़का लगा होगा। इस फेस्टिवल में छोटे-बड़े 700 बाजारों के संगठन शिरकत करेंगे। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड कॉमर्स के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि समाजसेवी व्यापारी नेताओं को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नवरत्न अवार्ड से सम्मानित करेंगे। मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत सभी मंत्री, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, मेयर शैली ओबेरॉय भी शामिल होंगी।
फेस्टिवल में चांदनी चौक के मशहूर व्यंजन जिसमें चाट-पकौड़ी, दही-भल्ले, टिक्की, जलेबी, समोसे, कांजी बड़े सरीखें लजीज व्यंजन का फूड स्टॉल लगेगा। फेस्टिवल सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा, जिसमें फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों के लिए फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।