बटला हाउस एनकाउंटर केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला



दिल्ली : Batla House Encounter: बटला हाउस एनकाउंटर केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है. दिल्ली पुलिस निरीक्षक एमसी शर्मा की हत्या को लेकर आरिज खान को मौत की सजा सुनाई गई थी.जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने हालांकि मामले में खान को दोषी ठहराने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. 

आपको बता दें कि मार्च 2021 में ट्रायल कोर्ट ने आरिज को मौत की सजा सुनाई थी. इस दौरान ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि ये केस रेयरेस्ट ऑफ रेयर यानी दुर्लभ से दुर्लभतम के तहत आता है. 

दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई के अधिकारी एमसी शर्मा 19 सितंबर, 2008 को दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए थे. दिल्ली में पांच सिलसिलेवार बम विस्फोटों के कुछ दिन बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए थे. विस्फोटों में 39 लोगों की मौत हो गयी थी और 159 लोग घायल हो गये थे.

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन