Israel Hamas War Live Updates: इजरायल ने अब तक गाजा पर गिराए 6000 से ज्यादा बम, अस्पतालों में मुर्दा रखने की भी नहीं बची जगह



इज़रायल-हमास वॉर LIVE UPDATES : इजरायल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को वापस लाने के लिए AI 139 कुछ देर पहले तेल अवीव में उतरा.


अमेरिका ने कहा है कि वह अपने नागरिकों को इजरायल से बाहर निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगा.


लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने सभी लेबनानी समूहों से आत्म-संयम बरतने और इजरायल के प्लान में न फंसने की अपील की है.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को हिजबुल्लाह को स्मार्ट बताने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की निंदा की. ट्रंप ने बुधवार (11 अक्टूबर) को फ्लोरिडा में हिजबुल्लाह बहुत चतुर कहा था.


इजरायल की सेना ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक उसके 247 सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले सेना ने अपने 222 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.


संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा पर हमलों के कारण वहां से भागने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में भागने की तादाद में 30% की वृद्धि हुई है.


ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान ने फलस्तीनी लोगों के अधिकारों के लिए अपने देश का समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि गाजा में चल रहे युद्ध का असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा.


इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि वह मध्य पूर्व में सऊदी अरब, मिस्र और यूएई जाएंगे. इससे पहले उन्होंने नेतन्याहू से मुलाकात की.


यहूदी विरोधी भावना बढ़ने के बाद ब्रिटेन ने यहूदी निकायों की सुरक्षा के लिए फंडिंग बढ़ाने का ऐलान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट को 3 मिलियन पाउंड (3.7 मिलियन डॉलर) की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी.


एक पूर्व इजरायली रक्षा अधिकारी ने गुरुवार(12 अक्टूबर) को एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि इजरायल को गाजा पर तब तक बमबारी जारी रखनी चाहिए जब तक क्षेत्र से आतंकवादी खत्म न हे जाए, भले ही इससे इजरायली सैनिकों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़े.


गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी शहर जबालिया में गुरुवार (12 अक्टूबर) को हुए हवाई हमले में एक ही परिवार के 44 सदस्यों की मौत हो गई. परिवार में कुल 50 सदस्य थे.


गाजा के सबसे बड़े अस्पताल का मुर्दाघर गुरुवार (12 अक्टूबर) को खचाखच भर गया. 23 लाख लोगों की आबादी वाले क्षेत्र पर इजरायल की हवाई बमबारी के छठे दिन मृतकों के शव उनके रिश्तेदारों के दावे की तुलना में तेजी से आए.


इजरायली सेना ने कहा कि उसने युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा पर 6,000 बम गिराए हैं और वह हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है.


अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि उन्होंने गाजा की मानवीय जरूरतों को लेकर इजरायल से बात की. ब्लिंकन ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की थी.


हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को चेतावनी दी कि गाजा पट्टी पर इजरायली आक्रमण उसकी सेना के लिए विनाशकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन की हर कार्रवाई के लिए हमारे पास एक योजना होती है.


इजरायल पर हमास के हमले के बाद फ्रांस ने देश के भीतर फलस्तीनी समर्थक सभी प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने इसकी घोषणा की.


रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में गुरुवार (12 अक्टूबर) को एक रैली में सैंकड़ों लोग एकत्र हुए. इसमें इजरायल के दूतावास ने देश की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा की.


इजरायल-हमास युद्ध ने रूस को एक नाजुक संतुलन कार्य करने के लिए मजबूर कर दिया है. साथ ही मॉस्को ने लड़ाई को शीघ्र समाप्त करने का आग्रह किया है.


नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल के महासचिव जान एगलैंड ने हमास के हमले के बाद इजरायली की बमबारी के बीच गाजा में विसैन्यीकृत क्षेत्र (Demilitarized Zones) स्थापित करने का आह्वान किया है.


फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को फलस्तीनी लोगों के खिलाफ व्यापक आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया.


इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर हमाल हमले में मारे गए बच्चों की भयावह तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि इन तस्वीरों को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को भी दिखाया. इजरायली PMO ने दावा किया कि ये तस्वीरें हमास द्वारा मारे गए और जलाए गए बच्चों की हैं.


तेल अवीव में स्थानीय लोगों ने एक प्रदर्शन किया और इजरायली सरकार से दोनों देशों के बीच बंधकों और कैदियों की अदला-बदली का आग्रह किया. प्रदर्शन कर रहे एक स्थानीय महिला ने कहा कि इजराइल सरकार को यह बंधक बनाई गई महिलाओं, बच्चों और नागरिकों को रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास से बात करनी चाहिए.


द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन