चंडीगढ़ : पंजाब को स्वस्थ और तंदरुस्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा कदम उठाया है… पंजाब के लोगों को सेहतमंद और तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से सीएम ने एक मुहिम शुरू की है जिसका नाम है ‘सी.एम. दी योगशाला’….कोई भी व्यक्ति, जिसके पास ‘सी.एम. दी योगशाला’ के लिए अपने घर के नज़दीक उचित जगह है और योगा क्लास में शामिल होने के लिए उनका 25 लोगों का ग्रुप है तो पंजाब सरकार की ओर से लोगों को खुले पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में मुफ़्त योगा प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त योगा इंस्ट्रक्टर भेजे जाएँगे। राज्य के 15 और शहरों में ये मुहिम शुरू की जा रही है, जिससे अब कुल 24 शहरों में इस मुहिम का आग़ाज़ हो जाएगा। इससे पहले ‘सी.एम. दी योगशाला’ मुहिम दो पड़ावों में अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा, पटियाला, जालंधर, होशियारपुर, एस.ए.एस. नगर, संगरूर और बठिंडा समेत नौ शहरों में शुरू की गई थी।
मौजूदा समय में इन शहरों में रोज़ाना सुबह 300 जगहों पर ‘सी.एम. दी योगशाला’ लगाई जा रही है, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोग इन योगा कैंपों का लाभ ले रहे हैं। तीसरे पड़ाव में शामिल किए गए 15 नए शहरों में बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिऱोज़पुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन और मलेरकोटला समेत सभी प्रमुख जिले शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि ये समय की ज़रूरत है कि अच्छी सेहत बनाने के साथ-साथ उन लोगों का तनाव दूर किया जाए, जो अपने जीवन में हर रोज़ अनेकों चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में तनाव का बढ़ रहा स्तर हर किसी के लिए चिंता का मुख्य कारण है और लोगों को इससे बचाने में योगा अहम भूमिका निभा सकता है।
पंजाब सीएम ने कहा कि मुफ़्त योगा प्रशिक्षण के लिए लोग टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 पर डायल कर सकते हैं या cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त योगा इंस्ट्रक्टर लोगों को योगा के बारे में अवगत करवाने में मदद करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत की शानदार पुरातन परंपरा के अनुरूप यह योगशालाएँ पंजाबियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदुरुस्त बनाने में और अधिक सहायक सिद्ध होंगी।
द भारत खबर डॉट कॉम