दिल्ली : MCD ने अपने 400 अनुबंधित और करुणामूलक आधार पर लगे कर्मचारियों को पक्का करके बड़ी खुशखबरी दी है। पक्के हुए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए ख़ुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आना था, लेकिन वो किन्ही कारणों से नहीं आए और उनकी जगह पर शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पहुंचकर निगम कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों का सम्मान होना चाहिए। इसलिए कर्मचारियों को चाहिए कि वो अपने स्तर को सुधारे और स्वच्छ यूनिफार्म में रहे। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत को अमेरिका से श्रमिकों के जीवन स्तर और उनके सम्मान को लेकर सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां पर होटलों में साफ सफाई का कार्य करने वाले कर्मी भी गाड़ियों से आते जाते हैं।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सम्मान को बढ़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री का सपना रहा है कि वह उन लोगों को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि देश में पांच से दस प्रतिशत लोग आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन शेष 90 फीसदी और गरीब आदमी के आगे बढ़े बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है।
द भारत खबर डॉट कॉम