Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला बिल्डिंग मंगलवार देर रात को ढह गई. अधिकारियों की मानें तो इस हादसे में एक की मौत की खबर है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सह हादसा शहर के बिहारी चौक इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक यह नरेंद्र सबनानी नामक व्यापारी की कपड़े की दुकान थी. घटना के वक्त में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इमारत के ढहने से इसमें काम कर रहे 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एसडीआरएफ(State Disaster Response Force)की टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में लग गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया जबकि एक का शव बरामद किया गया है.
अधिकारियों की मानें तो जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. और मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि व्यक्ति का शव बरामद किया गया।