MrJazsohanisharma

दिल्ली में भव्य छठ महापर्व मेले का आयोजन, सतपुला पार्क में बनाया गया एडवेंचर पार्क


दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के शेख सराए में भव्य छठ महापर्व मेले का आयोजन किया जा रहा है. DDA सतपुला पार्क में आयोजित इस मेले का शुभारंभ  केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी करेंगी. मेले के ऑर्गनाइजर और बीजेपी नेता सूरज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 6 बजे मेले को क्षेत्र की जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

मेले में एडवेंचर पार्क की तर्ज पर विशाल झूले इंस्टॉल किए गए हैं. साथ ही खाने पीने की स्टॉल भी लगाई गई हैं. इसके अलावा मनोरंजन के लिए कई खेल प्रतिस्पर्धा भी रखी गई हैं. क्षेत्र की जनता में मेले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहली बार साउथ दिल्ली में छठ महापर्व के मौके पर इस तरह का विशाल मेला आयोजित किया गया है.

  

मेले के आयोजक और जनसेवा समिति के अध्यक्ष सूरज चौहान ने बताया कि इस इलाके में भारी संख्या में पूर्वांचल के हमारे भाई बहन रहते हैं जिनकी काफी वक्त से ये मांग थी की दशहरा मेले की तर्ज पर क्षेत्र में छठ महापर्व के लिए भी मेले का आयोजन किया जाए. इसी को देखते हुए जन सेवा समिति ने इस मेले का आयोजन किया है. 


द भारत खबर डॉट कॉम


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन