संगरूर : दिल्ली की तर्ज़ पर अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत कर दी है. संगरूर के धूरी में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाई.
तीर्थयात्रा योजना के तहत तीर्थयात्रियों के जाने-आने, रहने-खाने समेत अन्य सभी खर्च पंजाब सरकार ख़ुद वहन करेगी. इस मौक़े पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब से श्री हजूर साहिब की 6 दिन की यात्रा पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना किया गया. कोजरीवाल ने कहा कि आपने एक ईमानदार सरकार बनाई है, तभी यहां इतने काम हो पा रहे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान आपका बेटा बनकर आपको तीर्थयात्रा करवा रहे हैं.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आजादी के 75 साल हो चुके हैं, लेकिन आजतक ऐसी कोई सरकार नहीं आई, जिसने मुफ्त तीर्थयात्रा करवाई हो. ये सरकारें सिर्फ अपना घर भरने में लगी हुई थीं, लेकिन अब AAP की सरकार एक-एक पैसा आपकी बिजली, दवाई, शिक्षा और तीर्थयात्रा जैसे जनहित के कार्यों पर खर्च कर रही है.
द भारत ख़बर डॉट कॉम