Haryana: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजयसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में रिक्रूटमेंट एक्टिविस्ट व हरियाणा के युवाओं के भर्ती संबंधी मुद्दे ज़ोर शोर से उठाने वाली श्वेता ढुल ने अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की.
श्वेता ढुल कलायत हलके से अपनी किस्मत आज़माने वाली हैं व हलके में उनकी मज़बूती भी दिखाई दे रही हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी लगभग आधे घंटे के अपने सम्बोधन में श्वेता ढुल के लिए जो बातें कहीं उससे साफ ज़ाहिर होता है कि कलायत से उनकी प्रत्याशी श्वेता ढुल ही रहेंगी. उन्होंने तीन बार श्वेता ढुल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया.
श्वेता ढुल ने युवाओं के, रोज़गार के मुद्दों को हमेशा मज़बूती से उठाया है और इसीलिए हरियाणा के हर जिले, हर गाँव का युवा उनके साथ दिल से जुड़ा हुआ है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्वयं उन्हें जुझारू, मेहनती व ईमानदार बताया व हरियाणा के कोने कोने के युवाओं नौजवानो की आवाज़ बताया. आगे उन्होंने कहा कि जब खट्टर सरकार ने नौकरियों की धांधली व हेराफेरी करना शुरू किया तब राजनैतिक पार्टियों से ज़्यादा और नेताओं से भी ज़्यादा एक लड़की है अकेली जो लड़ती है. उन्होंने श्वेता ढुल को आशा की किरण बताया. और कहा कि श्वेता ढुल निडर हैं, किसी की परवाह नहीं, जब अन्याय के खिलाफ़ पार्टियां नहीं लड़ रही थी, नेता नहीं लड़ रहे थे लेकिन श्वेता अकेली लड़ रही थी. तब उन्होंने श्वेता ढुल को टेलीफोन किया और उनके साथ मिलकर बच्चों की आवाज़ उठायी.