Punjab: मनजीत सिंह सिद्धू पेशे से पत्रकार और कलाकारों में से एक है ।वह मुख्यमंत्री के पुराने मित्रों में से एक है। कुछ साल वह पत्रकारिता छोड़कर पार्टी से जुड़ गए थे। विधानसभा चुनाव में भी वह भगवंत मान के साथ रहे थे।
पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के ओएसडी मनजीत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को मनजीत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था। जिसे पंजाब सरकार ने मंजूरी भी दे दी। इस्तीफे में मनजीत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।
बता दें कि मनजीत सिंह सिद्धू पेशे से एक पत्रकार और कलाकारों में से एक है ।वह साएम पंजाब के पुराने मित्र भी हैं। कुछ साल वह पत्रकारिता छोड़कर राजनीति से जुड़ गए थे। विधानसभा चुनाव में भी वह भगवंत मान के साथ रहे । पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और भगवत मान को सीएम पद मिला। लेकिन काफी समय तक मनजीत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी और अहम जिम्मेदारी नहीं मिली। वहीं अभी हाल ही में जनवरी 2-23 में उन्हें इस यह पद से नवाज़ा गया। विधानसभा में ही उनको दफ्तर अलॉट हुआ था।