पंजाब के बठिंडा जिले के गांव कोठागुरु के किसान गुरदीप सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने कहा है कि पराली को आग लगाने की कार्रवाई से डरकर किसान ने जान दी है। किसान नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को पेंशन समेत अन्य सुविधा देने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने के 513 नए मामले रिपोर्ट सामने आए हैं। अब तक पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 35606 है। सबसे ज्यादा पराली फाजिल्का में जली। वहां 105 मामले सामने आए हैं।वहीं पंजाब के मुख्य शहरों में अमृतसर का AQI (एक्यूआई) 174, बठिंडा का 400, जालंधर का 245, खन्ना का 199, मंडी गोबिंदगढ़ का 260 और पटियाला का 189 दर्ज किया गया।