Punjab News:मोगा में डीसी दफ्तर के सामने किसानों का प्रदर्शन, पराली जलाने को लेकर दर्ज केस रद्द करने की मांग



Punjab:मोगा में किसान जत्थेबंदियों के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को पूरे पंजाब में डीसी और SDM दफ्तरों के बाहर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। मोगा में किसान डीसी कॉम्प्लेक्स के बाहर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे। और किसानों ने अंदर आने की कोशिश की तो पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए।

कुछ किसान जत्थेबंदी डीसी कॉम्प्लेक्स के अंदर पहुंच गई तो कुछ ने बाहर ही धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने दोपहर 12 से लेकर शाम 5 बजे तक धरना दिया। किसानों ने कहा है कि  प्रशासन अगर किसानों पर पराली जलाने के मामले दर्ज करना बंद नहीं करता तो डीसी दफ्तरों के सामने पराली जलाई जाएगी। 

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के वरिष्ठ नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि पराली के उचित प्रबंधन से संबंधित समस्याएं, प्रीपेड मीटर से संबंधित समस्याएं, भारत माला परियोजना से संबंधित समस्याएं, जुमला मुस्तराका जमीन के मालिकों और आबादकारों से संबंधित मुद्दे और धान के चलते सीजन के दौरान मंडियां बंद होने के मुद्दे, उत्तर भारत के 18 किसान संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने पंजाब भर में डीसी और एसडीएम कार्यालयों पर धरने के लिए जिला स्तर की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि धरने को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर मार्च भी आयोजित किया जाएगा। 

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के वरिष्ठ नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि पराली के उचित प्रबंधन से संबंधित समस्याएं, प्रीपेड मीटर से संबंधित समस्याएं, भारत माला परियोजना से संबंधित समस्याएं, जुमला मुस्तराका जमीन के मालिकों और आबादकारों से संबंधित मुद्दे पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन