Punjab News : पंजाब की आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अब 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब सरकार ने गरीबों के लिए गेहूं और आटे की होम डिलीवरी की योजना लागू करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में ही शुरू हो जाएगी, लेकिन इस योजना की औपचारिक शुरुआत इसी महीने होगी। योजना के तहत सरकार हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी।
योजना के मसौदे के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि के लिए गेहूं का आवंटन किया गया है। योजना से राज्य के करीब 1।42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर आटा मिल सकेगा।
आपको बता दें कि हर घर तक आटा पहुंचाने का काम टेंडर के जरिए चार कंपनियों को आवंटित किया गया है। अब हर माह होम डिलीवरी होगी। पूरी योजना पर करीब 670 करोड़ रुपये की लागत आएगी।