Randeep Hooda Wedding Pictures : मैतई दुल्हन से शादी कर मणिपुर के बटेऊ बने रणदीप, खूबसूरत दुल्हन ने कर दिया सबको फेल


 

इम्फ़ाल : रणदीप हुडा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम अपनी शादी के लिए इंफाल में हैं. ये कपल आज मैतेई रीति-रिवाज से शादी की रस्में निभा रहा है. शादी समारोह से रणदीप और लिन की पहली झलक सामने आ गई है.

रणदीप हुडा और लिन लैशराम की 29 नवंबर यानी आज शादी हो रही है। अभिनेता दूल्हा बनकर पारंपरिक मणिपुरी पोशाक में सजकर शादी समारोह स्थल पर पहुंचे हुए हैं. शादी समारोह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लिन एक खूबसूरत मणिपुरी दुल्हन के रूप में तैयार नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम अपनी शादी के लिए इंफाल में हैं. ये कपल आज मैतेई रीति-रिवाज से शादी कर रहा है. शादी के वेन्यू से रणदीप की पहली झलक सामने आ गई है. सफेद रंग की ड्रेस पहने अभिनेता एक आदर्श मणिपुरी दूल्हे के रूप में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों और वीडियो में वे अपने परिवार और रिश्तेदारों से घिरे नजर आए. शादी समारोह के एक अन्य वीडियो और तस्वीरों में लिन को पारंपरिक मणिपुरी दुल्हन के रूप में तैयार हुए देखा जा सकता है.

भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन