पंजाब के 5 शहरों में बारिश के आसार : पठानकोट-अमृतसर-लुधियाना सबसे ठंडे, तापमान और गिरेगा



 चंडीगढ़ : पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हुई थी और आज भी कई हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे ठंडी और बढ़ने के आसार हैं.

पंजाब में सोमवार को सबसे अधिक 24.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पठानकोट का दर्ज किया गया. इसके अलावा अमृतसर का 22.4, लुधियाना का 21.0, पटियाला का 20.6, पठानकोट का 24.6, बठिंडा का 22.2, गुरदासपुर का 22.0, बरनाला का 21.3, मोगा का भी 21.3, जालंधर का 20.4 और रोपड़ का 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस गुरदासपुर का दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक मंगलवार से दो दिन सुबह के समय पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा पड़ सकता है। इसके साथ ही रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने वाहन चालकों को खास तौर से सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।


भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन