Haryana Weather Update Today Live: हरियाणा समेत उत्तर भारत में अब तापमान लगातार गिर रहा है। देश के कई राज्यों में सुबह-सुबह घना कोहरा दिखने छाया हुआ है।
इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत समेत देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, झारखंड, तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक दक्षिण भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
हरियाणा में 11 दिसंबर से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, महज पांच दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा में बदलाव आया है। मौसम विभाग ने कहा कि अब 10 दिसंबर से फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है।
इस दौरान 10 और 11 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। आपको बता दें कि हाल ही में राज्य के कई जिलों में बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक बारिश के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
source https://www.nayaharyana.com/2023/12/haryana-weather-update-today-live-2.html