Haryana News, Sirsa: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम डबवाली डिविजन और सब-डिविजन में कर्मचारियों की सुरक्षा, स्टाफ की कमी, कार्यालय भवन, उपकरण और नॉन हियरिंग पास के नाम पर समस्याओं के अलावा कुछ नहीं है।
शुक्रवार को विद्युत संगठनों के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना दिया।
मंडल के कर्मचारी बुनियादी सुरक्षा उपकरण और टीएंडपी किट से भी वंचित हैं। मंडल व उपमंडल कार्यालय में करीब 125 कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद यहां शौचालय तक की सुविधा नहीं है।
जबकि कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग बिल जमा करने व अन्य काम के लिए आते हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
कर्मचारियों का आरोप है कि डिवीजन के कार्यपालक अभियंता से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उनकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
एचएसईबी वर्कर यूनियन यूनिट डबवाली के प्रधान मनोज शर्मा ने कहा कि मंडल में कर्मचारियों की भारी कमी है। अधिशाषी अभियंता ने कर्मचारियों को अपनी मांगें लेकर कार्यालय आने का संदेश भेजा।
कर्मचारियों ने कार्यालय जाकर बात करने से इंकार कर दिया। बाद में अधिशाषी अभियंता राकेश चिकारा धरने पर पहुंचे और कर्मचारियों को शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराने तथा वेतन संबंधी अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
जिस पर कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई।
source https://www.nayaharyana.com/2024/01/bijili-karamchari-protest-in-dabwali-haryana-news.html