दिल्ली : आप नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, बल्कि उन्हें तुरंत सरेंडर करने को भी कहा है. आप नेता स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस समय मेडिकल बेल पर हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल मई में उन्हें ख़राब सेहत के आधार पर अंतरिम ज़मानत मिल गई थी. इसके बाद कई मौक़ों पर उनकी अंतरिम ज़मानत को बढ़ा दिया गया था. सत्येंद्र जैन ने नियमित ज़मानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी. सबसे बड़ी कोर्ट ने ना सिर्फ़ इस माँग को ख़ारिज कर दिया बल्कि तुरंत सरेंडर करने को कहा.
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और पंकज मित्तल ने कहा, ‘अपीलों को ख़ारिज किया जाता है, याचिकाकर्ता को तुरंत सरेंडर करने का निर्देश दिया जाता है, पूर्व मंत्री की ओर पेश हुए वकील विविके जैन ने सत्येंद्र जैन के ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देकर सरेंडर के लिए एक सप्ताह की माँग, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को भी ख़ारिज कर दिया और अपने आदेश को बरकरार रखा.’
ख़बर अपडेट हो रही है…