खबर का असर : लगभग 1 साल से लम्बी क़ानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के श्री महेश कुमार को मिला उनका हक़



 नोएडा : गौतमबुद्ध नगर नोएडा के सेक्टर -21 & 25 जलवायु विहार सहकारिता आवास समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग के अपर आवास आयुक्त श्री विनय कुमार मिश्र के आदेश के बाद अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित सीट पर श्री महेश कुमार की आनन फ़ानन में की नियुक्ति। 

दरअसल नोएडा की कि इस सोसायटी में पिछले साल जुलाई 2023 में सहकारिता विभाग द्वारा चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें से 1 सीट कॉन्स्टिटुएंसी 13 अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित थी। जिसपर श्री महेश कुमार ने अपना आवेदन दिया था। लेकिन सोसाइटी के सचिव और कार्यकारी अध्यक्ष इसे लम्बे समय से लटका रहे थे। जिसपर पहले राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग और फिर लखनऊ आवास समिति के तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के आदेश के बाद आज श्री महेश कुमार को JVSAS ज्वाइन करने का नोटिफिकेशन जारी किया।

द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन