दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहाँ पॉश इलाक़े शेख़ सराए फ़ेज़ वन की त्रिवेणी कॉम्पलेक्स मार्केट की पार्किंग से चोरों ने एक मारुति इको कार पर हाथ साफ़ कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ मैटेलिक ग्रे कलर की इस इको कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DL3CCQ8687 है. ये कार डोलफिन इंटरप्राइजेस के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने कार मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.
कार मालिक ने बताया कि उसने 27 अगस्त को दिन के वक़्त कार को पार्क किया था. लेकिन जब वो 28 अगस्त की सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर कार को लेने गया तो वहां उसे कार नहीं मिली. कार चोरी की भनक लगते ही पीड़ित कार मालिक मालवीय नगर पुलिस स्टेशन पहुँचा और कार चोरी की FIR दर्ज करवाई.
कार मालिक का ये भी कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद कार का पता लगाने की कोई कोशिश नहीं की. यहाँ तक की आसपास के सीसीटीवी फ़ुटेज भी नहीं देखे गए जिससे कार चोरों की पहचान की जा सके.
द भारत ख़बर डॉट कॉम