दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्टैंडिंग कमेटी में खाली एक सदस्य के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. BJP ने दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की 18वीं सीट पर जीत हासिल की है. BJP के सुंदर सिंह तंवर सदस्य चुने गए हैं. स्टैंडिंग कमेटी की इस सीट के लिए शुक्रवार दोपहर 1 बजे वोटिंग शुरू हुई थी.
स्टैंडिंग कमेटी की ये सीट BJP नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट के लिए शुक्रवार दोपहर 1 बजे वोटिंग शुरू हुई थी. सुंदर सिंह तंवर को 115 वोट मिले हैं.
इस जीत के साथ ही 18 सदस्यों वाली स्टैंडिंग कमेटी में BJP के 10 और AAP के 8 सदस्य हो गए हैं. यानी स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन BJP से बनना तय है. स्टैंडिंग कमेटी के लिए सदन से 6 मेंबर चुने जाते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले 6 सदस्यों का चुनाव हो चुका है. दोनों पार्टियों से 3-3 मेंबर चुने गए.
द भारत ख़बर डॉट कॉम