Delhi Murder Update: दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में फाइरिंग करके हत्या का एक मामला सामने आया है. इलाके में जिम से बाहर निकलते वक्त नादिर शाह नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नादिर जिम संचालक थे, गोलीबारी में उन्हें करीब 4 से 5 गोलियां लगीं. इस वारदात के तुरंत बाद पीड़ित को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक़ सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की एक कथित पोस्ट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के साथ मिलकर कनाडा के वैंकूवर द्वीप पर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की भी जिम्मेदारी ली थी.
#Delhi #GreaterKailash #CCTV #GKMurder
उधर, वारदात के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि जब नादिर शाह जिम के बाहर खड़े हुए थे, तब हमलावरी की ओर से करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम जांच शुरू करने के लिए मौके पर पहुंची. वारदात का सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस ने बरामद कर लिया है. हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या, गैंगवार का शक ! pic.twitter.com/xiFLPyj341
द भारत ख़बर डॉट कॉम