दिल्ली के DDA पार्क बन चुके हैं ओपन बार ! कानून व्यवस्था हो चुकी है चौपट, LG, गृहमंत्री जी देखिए


 
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते क्राइम को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ियां ज़ोरों पर हैं. इस बीच द भारत ख़बर की टीम ने दक्षिण दिल्ली के सतपुला DDA पार्क का दौरा किया. इस पार्क में जब हमारी रिपोर्टर पहुँची तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गईं. पार्क में कपल खुलेआम शराब और बियर के जाम छलका रहे थे.


रिपोर्टर थोड़ा आगे बढ़ी तो ओपन जिम बदतर हालत में दिखी. जिम में कसरत करता तो कोई नहीं दिखा लेकिन छोटे छोटे बच्चे जुआ खेलते हुए और कश लगाते हुए ज़रूर दिखाई दिए. ओपन जिम का सामान चोरी हो चुका था.



रिपोर्टर को पार्क में एक बुजुर्ग महिला मिलीं जो बेंच पर बैठी थीं. जब हमने उनसे पार्क में चल रही इन गतिविधियों के बारे में बात की तो उन्होंने पूरा चिट्ठा ही खोल दिया. महिला ने बताया कि इस पार्क का जितना बुरा हाल है उतना किसी पार्क का नहीं होगा. यहाँ ऐसे ही बाहर के लोग आकर शराब पीते हैं और नशा करते हैं लेकिन कोई पुलिस का आदमी, कोई सिक्योरिटी गार्ड इन्हें कुछ नहीं कहता..पुलिस यहाँ आती नहीं और सिक्योरिटी गार्ड को ये लोग गालियाँ देते हैं और उसे धमका देते हैं वो बेचारा अपनी जान बचाए कि इनसे पंगा ले. पार्क में आने से भी डर लगता है लेकिन स्वास्थ्य ख़राब है और डॉक्टर ने घूमने की सलाह दी है.


रिपोर्टर को एक और शख़्स मिले जिनका नाम था अमन सिंह, उन्होंने बताया कि इस पार्क में महिलाएँ तो अकेले आने से डरती हैं, यहाँ दोपहर बाद तो नशेड़ियों और गंजेड़ियों का अड्डा बन जाता है, नशा बहुत बढ़ गया है, कोई पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती. हम पार्क में सेहत के लिए घूमने आते हैं लेकिन यहाँ गाँजे पीते हुए लोगों के धुएँ हमारे फेफड़ों में जाते हैं. अब तो ऐसा लगता है कि दिल्ली छोड़कर किसी दूसरे शहर में ही बसा जाए..ना मोदी से उम्मीद है ना किसी ओर से सब अपनी राजनीति चमका रहे हैं और लोग परेशान घूम रहे हैं..



आपको बता दें कि दिल्ली में DDA के पार्क केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं और सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेवारी दिल्ली पुलिस के हाथ में हैं और दिल्ली पुलिस भी केंद्र सरकार के ही अधीन है…


द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन