मेरठ : 1966 में आई फिल्म लव इन टोक्यो का मशहूर गाना "ले गई दिल गुड़िया जापान की" तो सभी ने सुना होगा, लेकिन कंकरखेड़ा के वैभव और जापान की रीसा की प्रेम कहानी ने इस गाने को हकीकत बना दिया। दोनों ने सोमवार को भारतीय रीति-रिवाज से शादी कर ली।
गुरुग्राम में हुई मुलाकात से परवान चढ़ा प्यार
कंकरखेड़ा के बद्रीशपुरम निवासी वैभव की मुलाकात जापान की रीसा से गुरुग्राम स्थित एक मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में हुई थी। वैभव और रीसा की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और परिवार की सहमति से शादी का आयोजन किया गया।
देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन
सोमवार को कंकरखेड़ा के दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित ग्रैंड-5 लक्जरी रिसॉर्ट में दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई। शादी में जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और ताइवान से करीब 35 विदेशी मेहमान शामिल हुए। इन मेहमानों ने बॉलीवुड और उत्तराखंडी गानों पर जमकर डांस किया।
विदेश में पढ़ाई, देश में मिला प्यार
वैभव, जो कि सेना से रिटायर्ड दिवाकर नंदध्यानी के बेटे हैं, बीटेक करने के बाद चार साल पहले जापान में एमबीए की पढ़ाई के लिए गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने गुरुग्राम की मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में नौकरी शुरू की। यहीं उनकी मुलाकात जापान के टोक्यो की मीताका निवासी रीसा से हुई।
रीसा भी इसी कंपनी में काम करती थीं। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। अब यह जोड़ी वैवाहिक बंधन में बंधकर एक-दूसरे के साथ जीवन की नई शुरुआत कर चुकी है।