किरण चौधरी ने हुड्डा पर बोला तीखा हमला, अंबेडकर का नाम लेकर अपनी झेंप मिटाने के चक्कर में हैं कांग्रेस

Kiran Chaudhary


सिरसा: दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला का श्रृदांजली देने पहुंची बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने मीडियो से बात करते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर कहा कि 'ये तो नौटंकी पूरी तरह से कांग्रेस कर रही है। इसमें तो कोई शक की बात ही नहीं है। आज ये अंबेडकर जी का नाम लेकर अपनी झेंप मिटाने के चक्कर में हैं।'

कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा के नेता ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह से नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आज कांग्रेस अंबेडकर जी का नाम लेकर अपनी राजनीतिक स्थिति को बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता ने इनकी सच्चाई समझ ली है।

संविधान बदलने का झूठा प्रचार

किरण चौधरी ने कहा कि संसद चुनाव से पहले कांग्रेस ने यह झूठ फैलाना शुरू किया कि संविधान बदला जाएगा। उन्होंने इसे एक साजिश करार देते हुए कहा कि संविधान को बदलने की बात तो छोड़िए, अगर किसी ने संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया है, तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस ने इसे अब तक 87 बार लागू किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "जब यह बातें कांग्रेस करती है, तो मुझे हैरानी होती है।"

रोहतक में अंबेडकर जी की मूर्ति की स्थापना में बाधा

नेता ने यह भी आरोप लगाया कि रोहतक में संविधान स्थल पर अंबेडकर जी की मूर्ति की स्थापना में कांग्रेस ने बाधा डाली। उन्होंने कहा, "अब चाहे कांग्रेस कुछ भी कर ले, जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। अगले पांच साल तक भाजपा केंद्र और हरियाणा दोनों जगह राज करेगी।"

कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर निशाना

नेता ने कांग्रेस के अंदरूनी मामलों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "एक पिता-पुत्र ने कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर दिया है। उन्होंने किसी भी होनहार नेता को आगे नहीं आने दिया। उन्हें दबाने और खत्म करने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि सारे लोग कांग्रेस छोड़कर बाहर चले गए।"

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और क्षेत्रवाद से जनता पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। "आज भी कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष चुना नहीं गया है। एक मजबूत विपक्ष का न होना लोकतंत्र के लिए घातक है।"

भगवान का न्याय और जनता की समझदारी

नेता ने कहा, "जीवन में एक बात याद रखना, जो आदमी दूसरों को नुकसान पहुंचाने की सोचता है, भगवान वैसा ही उसके साथ करता है। कांग्रेस का यही हाल हुआ है। उनकी राजनीति में अहंकार ने उन्हें जनता से दूर कर दिया है।"



source https://www.nayaharyana.com/2024/12/kiran-chadhary-on-congress-attck-on-hooda-5646.html

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन