Rachna Tiwari Haryanvi Dance Viral: हरियाणवी डांस की सनसनी बनी रचना तिवारी, सूट में पानी डाले किया हॉट डांस

Rachna Tiwari Haryanvi Dance Viral


Rachna Tiwari Haryanvi Dance Viral: हरियाणा की डांसर्स का क्रेज न केवल देश में बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है। सपना चौधरी, गोरी नागोरी और मुस्कान बेबी जैसी फेमस डांसर्स के डांस का जलवा हर कोई जानता है। अब इसी कड़ी में रचना तिवारी का नाम तेजी से उभर रहा है। रचना तिवारी अपने डांस और कातिल अदाओं से हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक नई पहचान बना रही हैं।

रचना तिवारी की बढ़ती पॉपुलैरिटी

रचना तिवारी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। उनकी अदाएं और कमरतोड़ डांस मूव्स दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। हाल ही में रचना का एक धमाकेदार डांस वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है, जिसने लाखों दर्शकों का ध्यान खींचा है।

‘नई सी बोतल’ पर रचना का जोरदार डांस

वायरल वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने ‘नई सी बोतल’ पर अपने शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। काले रंग का सूट पहने रचना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बालों को ऊपर की ओर बांधकर, वह अपने स्टाइल और अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। वीडियो में रचना का हर स्टेप देखते ही बनता है।

दर्शकों ने स्टेज पर मचाया धमाल

वीडियो में दिखाया गया है कि रचना तिवारी जैसे ही स्टेज पर आती हैं, उनका डांस शुरू होते ही दर्शकों में जोश भर जाता है। अपने डांस के बीच वह सूट के अंदर से पानी की बोतल उड़ेलकर धमाल मचाती हैं। दर्शकों ने उत्साह में स्टेज पर चढ़कर रचना को घेर लिया और उन पर जमकर नोटों की बारिश की।

36 मिलियन व्यूज के साथ सुपरहिट

यह वीडियो ‘रचना तिवारी’ नाम के यूट्यूब चैनल से एक साल पहले शेयर किया गया था। अब तक इस वीडियो को 36 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दर्शक न केवल उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती की भी खूब सराहना कर रहे हैं।

रचना तिवारी ने अपने अनोखे अंदाज और दमदार परफॉर्मेंस से हरियाणवी डांसर्स की फेहरिस्त में खुद को एक अहम स्थान दिला लिया है। उनका यह वीडियो हरियाणवी डांस का एक और बेहतरीन उदाहरण है, जो लोगों को भरपूर मनोरंजन दे रहा है।



source https://www.nayaharyana.com/2024/12/rachna-tiwari-haryanvi-dance-viral.html

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन