फरीदाबाद में युवती की संदिग्ध मौत का मामला: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ऑडियो क्लिप वायरल



फरीदाबाद : हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के कठघरे में है. ताज़ा मामला फ़रीदाबाद का है जहां 22 वर्षीय युवती दीपमाला तिवारी की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि ये ख़ुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या है। पुलिस अब तक FIR दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। वहीं, एक चौंकाने वाली ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है।


ये मामला फरीदाबाद की मुंड कॉलोनी इलाके का है, जहां मृतक महिला दीपमाला तिवारी का ससुराल है, बताया जा रहा है कि ससुराल में युवती की संदिग्ध मौत हुई है। पुलिस इसे ख़ुदकुशी करार दे रही है, लेकिन परिजनों का कहना है कि दीपमाला की उसके पति सतीश तिवारी ने फाँसी से पहले पिटाई की थी। परिवार का दावा है कि मौत से पहले दीपमाला ने घर पर फोन कर बताया था कि सतीश उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसी बीच, एक ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें कथित तौर पर दीपमाला के साथ झगड़े और मारपीट की आवाजें सुनी जा सकती हैं।


मृतक युवती की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, मृतका की माँ ने कहा कि, मेरी बेटी ने खुदकुशी नहीं की, उसे उसके पति ने मारा है। हमें इंसाफ चाहिए, पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही, बल्कि हमें ही धमका रही है।


परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले को खुदकुशी साबित करने में लगी हुई है। घटना को 72 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक एफआईआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का कोई अता-पता नहीं है और ना ही अभी तक किसी को गिरफ्तार किया है।


परिजनों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की माँग की है। परिजनों का कहना है क अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हम सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।


द भारत ख़बर डॉट कॉम


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन