Anil Vij In Action: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने रविवार को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के मुख्य कार्यालय में स्थित बिजली शिकायत केंद्र का औचक निरीक्षण किया। विज ने निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर उनकी समस्याओं पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों को उपभोक्ता शिकायतों का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) मनींदर कादयान को आदेश दिया कि यदि कोई शिकायत 24 घंटे से अधिक लंबित रहती है, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।
चार घंटे से अधिक लंबित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई
विज ने बिजली निगम कर्मचारियों से कहा कि चार घंटे से अधिक लंबित शिकायतों की तुरंत जांच की जाए और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस तरह की शिकायतों की रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजी जाए।
बिजली के खंभों की उचित स्थापना के आदेश
बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विज ने बिजली निगम को निर्देश दिए कि खंभों की स्थापना उचित स्थानों पर की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रेनेज, सीवर या सड़कों के बीच में लगे खंभों को तुरंत हटाकर सही जगह पर लगाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो।
हनुमान कथा के समापन समारोह में हुए शामिल
बिजली शिकायत केंद्र का निरीक्षण करने से पहले अनिल विज ने माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान धाम में तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर विज ने कहा कि भारत अपनी प्राचीन और समृद्ध सनातन संस्कृति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि संतों और महापुरुषों की शिक्षाएं समाज को हमेशा सही दिशा दिखाती हैं।
रोहतक के पूर्व मेयर मनमोहन गोयल से मिले, दी शुभकामनाएं
बाद में विज ने रोहतक के पूर्व मेयर मनमोहन गोयल के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। गोयल ने विज को बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के बाद फिसलने के कारण उन्हें चोट लगी थी, लेकिन अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी हुड्डा, भाजपा प्रदेश सचिव गुलशन भाटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, उद्योगपति राजेश जैन, रेनू डबला और प्रदीप जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गोयल और उनके समर्थकों ने अनिल विज का सम्मान करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
source https://www.nayaharyana.com/2025/02/anil-vij-in-action-mode-202555.html